भागीरथी में युवती लापता, SDRF की डीप डाइविंग टीम कर रही है तलाश

Ad
खबर शेयर करें -

टिहरी :  कोटेश्वर मंदिर थाना नरेन्द्र नगर, गजा (चौकी) के अंतर्गत  पैर फिसलने से एक 19 वर्षीय लड़की भागीरथी नदी में डूबी एस डी आर एफ कोटि कॉलोनी की डीप डाइविंग टीम का सर्च ऑपरेशन जारी, लड़की का नाम राधिका पुत्री कुशलानंद उनियाल उम्र 19 साल  है.  निवासी ग्राम खंडगिरि मत सारी थाना चंबा , जो अपने पूरे परिवार सहित पूजा अर्चना के लिए मंदिर आए थे. गंगाजल लेने के दौरान हुआ हादसा. सर्च अभियान जारी है SDRF की तरफ से.

Ad