देहरादून में बाहरी राज्यों से आये समस्त नाविकों को दिया SDRF ने आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण।
देहरादून: 18 जुलाई 2024 को भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून में जलज अर्थ गंगा को साकार करने के लिए नदी और लोगों को जोड़ने हेतु “जलज डॉल्फिन सफारी के नाविकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में SDRF के इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण व आरक्षी मातबर सिंह व सुमित नेगी द्वारा बाहरी राज्यों से आए समस्त नाविकों को आपदा प्रबंधन, लाइफ सेविंग ट्रेनिंग, प्राथमिक उपचार संबंधित प्रशिक्षण दिया गया व साथ ही फ्लड रेस्क्यू उपकरणो जैसे अंडरवाटर ड्रोन, सोनार सिस्टम इत्यादि का प्रदर्शन करते हुए जानकारी साझा की। प्रतिभागियों ने जानकारीपूर्ण सत्र से मिली सीख की सराहना की।
कार्यशाला के दौरान जलज परियोजना के परियोजना वैज्ञानिक, सौरव गवन व मिस. स्नेहा शर्मा वरिष्ठ परियोजना सहयोगी और समस्त स्टाफ द्वारा एसडीआरएफ टीम और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।