छिदरवाला में श्री सेम नागराजा सिद्धपीठ मंदिर में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी, उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायकों के भजन में झूमें भक्त

खबर शेयर करें -

छिदरवाला में धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के अवसर पर छिदरवाला ग्राम के नवाबवाला में श्री सेम नागराजा सिद्धपीठ मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, रायवाला थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु जितेंद्र मेहरा (आईपीएस) ग्राम प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी।


ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने क जनकल्याण और सनातन धर्म के प्रचार का कार्य कर रहे मंदिर के मुख्य पुजारी महंत पं. टीकाराम जोशी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने मंदिर में वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर सुंदर झांकियां दिखाई गई जिसमें से पार्वती माता काली गणेश कृष्ण राधा की शोभायात्रा निकाली गई।
मंदिर में भजन संध्या में प्रसिद्ध लोक गायक लेखराज भंडारी ने अपने भजनों से मोहा सबका मन। लोक गायिका राजलक्ष्मी ने सुंदर भजन गाकर तो को अपने गीतों से मंत्र मुग्ध किया । मंदिर में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर मोहन सिंह असवाल, प्रद्युम्न पैन्यूली, लक्ष्मण सिंह चौहान, महिपाल राणा, रामचंद्र रमोला, राजेंद्र रावत, विनोद कुमार भट्ट, हरीश पैन्यूली, सरोजनी देवी, बीसी देवी, रघुनाथ रावत, गोविंद पुंडीर, विनीता राणा, उषा असवाल आदि मौजूद रहे।