होशियारी माता मंदिर आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई रस्म के साथ महिलाओं को उनके पोषण आहार व डेंगू से बचाव के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

खबर शेयर करें -

रायवाला। 23 सितम्बर ,शनिवार को होशियारी माता मंदिर प्रतीतनगर आगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई रस्म और प्रसव पूर्व जांच एवम् अनीमिया रोकथाम , डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई।
आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सप्ताह के तहत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, उनको सभी जांचों के बारे में बताया जा रहा है।

होशियारी मंदिर प्रतीतबगर आंगनबाड़ी केंद्र में पूजा जोशी, साक्षी शर्मा की गोद भराई के रस्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , आशा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अंजली लिंगवाल, पुष्पा नौटियाल, अल्पना कंडवाल, भागीरथी भट्ट, कुसुम बुटोला, बसंती नौटियाल, बिना बंगवाल, रजनी, कमला, बिशला भट्ट, गीता, मीरा, अनिता पोखरियाल आदि मौजूद रहें