अवैध वसूली और दबाव के विरोध में व्यापारियों ने एसडीएम से मांगी कार्रवाई, सीसीटीवी लगाने का आश्वासन

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश तहसील में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी के पास पहुंचा
ऋषिकेश: ऋषिकेश तहसील में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने अपने ऊपर हो रहे मानसिक और आर्थिक शोषण के विरुद्ध कार्रवाई हेतु एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी (डीएम) को ज्ञापन सौंपा।

व्यापारियों का आरोप:
बुधवार को ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने बताया कि काफी लंबे समय से अपने आप को पत्रकार बताने वाले यूट्यूबर्स उनकी निर्माणाधीन संपत्ति पर आकर अवैध वसूली करते हैं। ऐसे यूट्यूबर्स की सांठ-गांठ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ है, जिस कारण उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं।

इतना ही नहीं, व्यापारियों ने यूपीसीएल (Uttarakhand Power Corporation Limited) पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि आवश्यकता से अधिक बिजली हेतु यूपीसीएल के कर्मचारी उपयुक्त स्थान न होने के बावजूद भी ट्रांसफॉर्मर लगवाने हेतु दबाव बनाते हैं, जो कि यूपीसीएल की नियमावली का उल्लंघन है।

व्यापार मंडल का बयान:
समूह की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा, “हर नागरिक को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अधिकार है। हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन जो भी व्यक्ति इस तरह की अनैतिक गतिविधियों में शामिल है, उन पर कार्रवाई जरूरी है। यह कुछ लोगों का सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

व्यापारियों ने एसडीएम के समक्ष दृढ़ता से अपनी मांग रखी और जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ऐसे कृत्यों से व्यापारी मानसिक व आर्थिक रूप से काफी परेशान हो रहे हैं।

एसडीएम का आश्वासन:
एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यालय में शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही, पूर्व में जारी किए गए सभी नोटिसों का संज्ञान लिया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं ये नोटिस सिर्फ व्यापारियों के उत्पीड़न हेतु तो नहीं दिए गए।

उपस्थित प्रतिनिधि:
इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्योति साजवान, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, प्रदीप दुबे, दुष्यंत सेठी, सचिन कोहली, अंकित भाटिया, दिवाकर, सिद्धार्थ कोठारी, दीपक गुप्ता, दीपक चुग, वीरेंद्र, पंकज, मनोज, हरजीत सिंह, सुरकरण सिंह एवं सन्नी प्रजापति मौजूद रहे।

Ad