रायवाला कोतवाली में थाना दिवस, जनप्रतिनिधियों ने उठाए नशाखोरी व चोरी के मुद्दे

रायवाला कोतवाली में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और क्षेत्र की प्रमुख समस्याएँ सामने रखीं।
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने प्रतीतनगर, रायवाला, गोहरीमाफी, खाण्ड रायवाला, हरिपुरकलां, छिद्दरवाला, साहब नगर, चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी, खैरी खुर्द व खैरी कलां समेत कई ग्राम पंचायतों से आए ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने पुलिस की जिम्मेदारियों और आम नागरिकों के प्रति कर्तव्यों की जानकारी भी साझा की।

बैठक में प्रतीतनगर प्रधान राजेश जुगलान, हरिपुरकलां प्रधान सविता शर्मा, छिद्दरवाला प्रधान गोकुल रमोला समेत कई जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में बढ़ रही अवैध नशाखोरी व तस्करी, चोरी की घटनाओं, बाहरी लोगों के सत्यापन, तथा स्थानीय वेडिंग प्वाइंट व रिजॉर्टों में देर रात तक डीजे बजने जैसी समस्याओं पर चिंता जताई।

कोतवाल ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
इस अवसर पर हिमांशु पंवार, प्रधान सविता देवी, अम्बर गुरुंग, शैलेन्द्र रांगड़, खाण्ड रायवाला की ग्राम प्रधान सविता देवी, साहब नगर की प्रधान भावना गुरुंग, चक जोगीवाला के प्रधान मोहर सिंह असवाल, जोगीवाला माफी के प्रधान शैलेन्द्र रांगड़, पूजा ग्वाड़ी, विमला नैथानी, अंकित खंकरियाल, नवीन लाल, धर्मेन्द्र ग्वाड़ी, रवि राणा सहित वरिष्ठ उपनिरीक्षकमनवर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत, राम निवास व अरविन्द गिरी मौजूद रहे।
