Steps Helping Hand Foundation की अनोखी पहल, रक्तदान और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

डोईवाला: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर Steps Helping Hand Foundation द्वारा एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान शिविर और करियर काउंसलिंग सत्र का संयोजन देखने को मिला। कार्यक्रम का आयोजन ॐ फिटनेस सेंटर, जॉलीग्रांट में किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

🔹 76 लोगों ने किया रक्तदान

इस रक्तदान शिविर में कुल 76 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। रक्त संग्रहण का कार्य माँ गंगे ब्लड सेंटर, हरिद्वार की अनुभवी टीम द्वारा किया गया। ब्लड सेंटर की टीम नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यरत रही और उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

🔹 करियर काउंसलिंग में 93 बच्चों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम का दूसरा महत्वपूर्ण पहलू रहा करियर काउंसलिंग, जिसमें 93 स्कूली छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र के माध्यम से छात्रों को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन, विषय चयन, करियर विकल्पों और प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई। यह सत्र युवाओं को अपने लक्ष्य निर्धारित करने में मददगार सिद्ध हुआ।

🔹 आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले

कार्यक्रम की सफलता में Steps Helping Hand Foundation के सचिव शुभम रयाल, कोषाध्यक्ष वैभव पोखरियाल तथा स्वयंसेवकों की टीम—कान्हा, अंशुल, आकांक्षा, दीक्षिता, दिव्यांश, अमन, दिव्यांशु, आलोक राणा और अन्य—ने अथक मेहनत की।

इस आयोजन के माध्यम से न केवल रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया, बल्कि युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में भी एक सार्थक पहल की गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी सहभागियों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया।—

🎯 संदेश:“एक यूनिट रक्त – कई ज़िंदगियाँ बचा सकता है। और सही मार्गदर्शन – एक उज्ज्वल भविष्य बना सकता है।”

Ad