ऋषिकेश: संजय झील क्षेत्र में हाथी का उत्पात, सोमेश्वर नगर वासियों ने रेंजर से मांगी गश्त बढ़ाने की माँग


- हाथी की आमद होने से सोमेश्वर नगर में दीवार तोड़ने के बाद वासी हुए असहज मिलने पहुंचे रेंजर से, गश्त बढाने की मांग
ऋषिकेश : एकदंत गजराज मंगलवार देर रात हरिद्वार रोड स्थित संजय झील इलाके में विचरण करने पहुँच गया. अचानक आये हाथी से साथ में लगा हुआ सोमेश्वर नगर वासी असहज हो गए. इस बीच अक्सर हाथी पहले भी आता था लेकिन वह ६ नंबर गली से चला जाता था इस बार हाथी पांच नंबर गली से जाने लगा. सामने दीवार देखा उसको धरासायी कर आगे बढ़ गया. इस बीच लोगों को पता चला तो उन्हूने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. वन विभाग की टीम पहले से उस पर नजर बनाये हुए थी. ऋषिकेश रेंज के रेंजर गंभीर सिंह धामंधा के मुताबिक़, पूरी रात वन विभाग की टीम नजर बनाये रही हाथी पर. उसे फिर खदेड़ा गया वहां से सुबह होने से पहले. क्यूंकि उजाला होते ही भीड़ बढती इससे पहले हाथी संजय झील से बाहर चला गया. गनीमत रही किसी को नुक्सान नहीं पहुँचाया है उसने. बुधवार को रेंज कार्यालय ऋषिकेश में सोमेश्वर नगर से कुछ निवासी भी पहुंचे थे. उन्हूने भी हाथी के आने की सूचना दी और गश्त बढाने की मांग की है. हमारी टीम द्वारा रात को गश्त बढ़ाये जायेगी साथ ही हाथी पर नजर हमारी टीम रख रही है. आपको बता दें, हाथी अक्सर संजय झील पानी पीने आ जाता है. ऐसे में लोगों को डर सताने लगता है. संजय झील इलाके में श्रोत का पानी होने और हरियाली होने की वजह से हाथी की अक्सर आमद बनी रहती है.
