रायवाला में मंत्री धन सिंह रावत और सांसद नरेश बंसल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी “मन की बात” कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

रायवाला : कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत व राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने रविवार को भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ रायवाला वैदिक नगर के बूथ संख्या 157 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 104 वां लाइव प्रसारण सुना।

समापन पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में ‘संस्कृत भाषा का भी उल्लेख किया। प्रदेश सरकार इस साल संस्कृत के विकास के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में संस्कृत भाषा एवं संस्कृत शिक्षा के विकास को लेकर प्रयासरत है। सरकार ने इस साल पांच लाख लोग को संस्कृत सिखाने का बीड़ा उठाया है। साथ ही इस वर्ष हरिद्वार या देहरादून में विश्व संस्कृत सम्मेलन भी आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के अस्पताल में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। सरकार जल्द ही तीन हजार नर्सो की भर्ती करने जा रही है, जिनमें से 1500 नर्सों की भर्ती एक माह में पूरी कर ली जाएगी।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यालय प्रभारी सत्यपाल सैनी, बबीता कमल कुमार, लक्ष्मी गुरुंग, बबिता रावत, कमलेश भंडारी, अनिता पंचाल आदि रहे।