हरिपुर कलां के मिलावटी पनीर बनाने वाले प्लांट में मारा छापा, सैंपल लेकर करवाया नष्ट
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कृष्णा डेरी प्लांट में मारा छापा, जांच के लिए भरे नमूने, नष्ट किए मानकों का उल्लंघन करने वाली सामग्री, प्लांट कारोबारी को दी सख्त चेतावनी
ऋषिकेश 29 जून खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने हरिपुर कला में एक डेरी प्लांट में छापा मारा व पांच नमूने जांच के लिए एकत्रित करने के बाद दो ड्रम आरारोट, दो केन ऐसेटिक एसिड व 10 लीटर पाम आयल बरामद कर नष्ट किया। प्लांट कारोबारी को आगे से ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी।
यह जानकारी देते हुए अभिहित अधिकारी देहरादून पीसी जोशी ने बताया कि शनिवार को आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड डॉ आर राजेश कुमार व अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह के निर्देश पर के नेतृत्व में गठित खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने थाना रायवाला के अंतर्गत हरिपुर कला क्षेत्र में स्थित कृष्णा डेरी प्लांट पर मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम ने निरीक्षण व नमूना संग्रहण का कार्य किया। टीम ने मौके पर पांच नमूने जांच के लिए एकत्रित किए व मौके से आरारोट के दो ड्रम (80 किलो) ऐसेटिक एसिड के दो केन (60 किलो) व 10 लीटर पाम आयल बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया।
आपको बता दे कि नष्ट की गई सामग्री खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत निर्माण कार्य का उल्लघंन है। उपायुक्त गढ़वाल मंडल आरएस रावत ने डेरी प्लांट के कारोबारी पंकज त्रिपाठी पुत्र स्व. राजेश त्रिपाठी को भविष्य में युक्त पदार्थ का प्रयोग न करने की चेतावनी देते हुए डेरी प्लांट में साफ-सफाई के रखने के सख्त निर्देश दिए।
टीम में अभिहित अधिकारी हरिद्वार एमएन जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून रमेश सिंह, सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र नगर बलवंत सिंह चौहान, एफडीए विजिलेंस संजय नेगी व योगेंद्र नेगी शामिल थे।