परवादून की प्रथम जिला बैठक में युवाओं ने ली यूकेडी की सदस्यता

खबर शेयर करें -

भानियावाला। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) परवादून जिले की पहली बैठक हिवाली कांठी रेस्टोरेंट भानियावाला में जिला अध्यक्ष आनंद सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने किया।

बैठक में दर्जनों युवाओं ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल ने कहा कि स्थायी राजधानी, मूल निवास, पलायन और कृषि नीति जैसे अहम मुद्दों पर राष्ट्रीय दल पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में यूकेडी की सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से जुट जाना होगा।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं ने कहा कि मूल निवास की व्यवस्था खत्म होने से प्रदेश के युवा बेरोजगारी की ओर धकेले गए हैं। परवादून युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रवि कालूंडा ने दावा किया कि एक माह के भीतर जिले से 1000 से अधिक युवाओं को दल से जोड़ा जाएगा।

बैठक में परवादून जिले की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह राणा, मीडिया प्रभारी रवि सेमवाल, संगठन मंत्री अर्जुन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष डोईवाला शैलेन्द्र सिंह गुसाईं, ब्लॉक अध्यक्ष मगन सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष डोईवाला युवा प्रकोष्ठ आशीष बदानी, रानीपखरी ब्लॉक अध्यक्ष युवा अखिल बुटोला, जिला सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित बहुगुणा और श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष युवा दिवाकर व्यास को मनोनीत किया गया।

इस मौके पर मुकेश कुमार, कमलेश जाखमोला, महेंद्र सिंह, रेखा रावत, प्रियंका रावत, दिव्यांशु नेगी, सूरज सिंह, दिनेश, मनोज डंगवाल, मोहित डबराल, अंकित सिंह बुटोला, हिमांशु नेगी, मोहित राणा, आर्यन राणा, अर्जुन, शिवा, अभिषेक राणा, करण बिष्ट, प्रदीप नौटियाल, अमित नौटियाल, सागर बिंजोला, राकेश आदि युवाओं ने यूकेडी की सदस्यता ली।

जिला अध्यक्ष आनंद सिंह राणा ने कहा कि युवाओं के साथ-साथ पूरे परिवार को सदस्यता दिलाकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा।

Ad