सावन के महीने में पूजा पाठ करने का महत्व जानिए….

खबर शेयर करें -


सावन का महीना बड़ा ही श्रद्धा और भक्ति से भरपूर होता है, शिव जी को यह महीना समर्पित हैं। गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के उपलक्ष में रामायण प्रचार समिति के 39 में वार्षिक को सब के तहत आयोजित मानस कथा प्रवचन करते हुए कथा व्यास जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने कीर्तन भजन और पूजन को जीव आत्मा को परमात्मा से मिलन का माध्यम बताया उन्होंने कहा कि नियमित रूप से मानव कल्याण के कार्य करने वाले जीव पर भगवान शंकर की कृपा हो जाती है तुलसी मानस मंदिर में आयोजित श्री राम कथा के षष्टम दिवस प्रवचन करते हुए कथा वाचक ने श्रवणको को मनुष्य जीवन में पूजा पाठ और भजन कीर्तन का महत्व बताया कहां की निमित्त पूजा भजन कीर्तन से प्रभु का गुणगान करने से घर में देवी देवताओं का वास होता है धार्मिक अनुष्ठान के तहत आचार्य दीपक बधनी महाराज ने सामूहिक अखंड रामायण पाठ संगीत में वाद्य यंत्रों के द्वारा किया गया इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि 8 तारीख को राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन तुलसी मानस मंदिर में तीज के पावन अवसर पर किया जाएगा।


आचार्य सतीश घिल्डियाल आचार्य कैलाश भट्ट वेद प्रकाश अरोड़ा पूरन अरोड़ा राजेश कुमार थपलियाल गजेंद्र कंडियाल मदन शर्मा चंद्रवीर पोखरियाल केशव पोखरियाल चमन लाल शर्मा मधुसूदन शर्मा कुसुम लता सरोज शर्मा आदि लोग उपस्थित