टिहरी में 5 फरवरी को मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर विभिन्न संगठन और जनमानस उतरेंगे सड़को पर

खबर शेयर करें -

नई टिहरी। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और हल्द्वानी के बाद टिहरी में 5 फरवरी को विभिन्न संगठनों और जन मानस के द्वारा विशाल रैली का आयोजन होने जा रहा है। बौराड़ी में विभिन्न सगठनों के द्वारा हुई बैठक में प्रदेश में मूल निवास की अनिवार्यता लागू करने सहित उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याएं हल करने की मांग उठाई गई। कहा कि पांच फरवरी को जिला मुख्यालय पर मूल निवास और भू-कानून को लेकर रैली निकाली जाएगी।


बौराड़ी में राज्य आंदोलनकारी शशिभूषण भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में नागरिक मंच, व्यापार मंडल, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चिंता जताई कि मूल निवास की बाध्यता खत्म होने के कारण प्रदेश के हक-हकूकों, नौकरियों पर बाहरी लोग डाका डाल रहे हैं। नई टिहरी में पांच फरवरी को रैली निकालकर शासन-प्रशासन को चेताने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के नाम पर यहां के जमीनों को भू-माफिया औन-पौने दामों पर खरीद रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्थायी निवास के जरिए बाहरी लोगों को पनपाने का मौका दिया जा रहा है जिससे मूल उत्तराखण्डियों का अस्तित्व और अधिकार क्षेत्र में है।

बैठक में नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, देवेंद्र नौडियाल, महीपाल नेगी, सीताराम भट्ट, जयेंद्र पंवार, विक्रम बिष्ट, कुलदीप पंवार, ज्योति प्रसाद भट्ट, विक्रम कठैत, मुशर्रफ अली, आनंद तोपवाल, राकेश राणा, पर्वत कुमाईं, आदित्य नेगी, युवराज शाह, ऋषि बुटोला आदि मौजूद थे।