टिहरी: भारी बारिश के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने वाल्मीकि बस्ती व बौराड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते बुधवार को वाल्मीकि बस्ती एवं बौराड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जून 2025 में आई आपदा के बाद बनी सुरक्षा दीवार और रास्तों की स्थिति का जायजा लिया और जल निकासी व्यवस्था को लेकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय दुकानदारों को नालियों में कूड़ा न डालने की सख्त हिदायत दी गई।

बौराड़ी मुख्य बाजार में जलभराव की समस्या पर भी जिलाधिकारी ने नगर पालिका और जल संस्थान को संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोलधार तिराहा, ओपन मार्केट, गणेश चौक, मधुबन होटल के पास और सेक्टर 5B सहित अन्य स्थानों पर भी नालियों और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग, और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
