प्रतीतनगर में लोक कल्याण समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के अभ्यास सत्र का हुआ शुभारंभ
रायवाला। प्रतीतनगर के 6 वार्ड में श्री रामलीला महोत्सव के अभ्यास सत्र का पूजा आरती के साथ शुभारंभ हो चुका है। पिछले सत्र में इस स्थल पर 26 साल बाद श्री रामलीला का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया । मंच संचालक वीरेंद्र नौटियाल ने बताया कि लोक कल्याण समिति के तत्वाधान में 25 अक्टूबर 2023 से आयोजित होने वाले श्री रामलीला महोत्सव के रिहर्सल के प्रथम दिवस का विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया । साथ ही जो युवा, पात्र हेतु अपना ट्रायल देना चाहते हैं, वो भी रिहर्सल स्थल पर पहुंच सकते है। श्री रामलीला महोत्सव का रिहर्सल प्रत्येक दिन सायं 7:00 बजे प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 6 प्रतीतनगर रायवाला में किया जाएगा ।
मौके पर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष नरेश थपलियाल ,कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, निर्देशक महेंद्र राणा , करण सिंह , सदस्य बालेंद्र नेगी , राम सिंह, विरेन्द्र नौटियाल, नवीन चमोली, सौरव चमोली ,आशीष सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल , ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार , चंद्रकांता बेलवाल ,जगदीश प्रसाद पंत, मोहन सिंह, त्रिलोक सिंह , फूल सिंह, भगत सिंह , अर्पित सेमवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।