पार्षद पायल दीपक बिष्ट के नेतृत्व में हनुमंतपुरम गली नंबर 1 के विकास कार्य का शुभारंभ।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवर को  वार्ड नंबर 19 में #गंगानगर #हनुमंतपुरम गली नंबर 1 का  शंभू पासवान  व पार्षद  पायल दीपक बिष्ट  के द्वारा #गली का #शिलान्यास किया गया। #महापौर द्वारा ठेकेदार  को सड़क के बारे में कहा गया कि सड़क की गुणवत्ता व नालियों का ढाल का विशेष ध्यान रखा जाए । शिलान्यास कार्यक्रम में  दीपक बिष्ट,  विनोद ग्रोवर , प्रदुमन लाल,  भगवती ग्रोवर, मानव जिंदल, महेश कुमार बंसल, गौरव चावला , सुजीत यादव,  कृष्ण बंसल आदि उपस्थित  रहे।

Ad