नूंह हरियाणा में हुई घटना का ऋषिकेश से संत समाज ने किया विरोध

खबर शेयर करें -

मंगलवार को राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास महाराज की अध्यक्षता में अखिल भारतीय संत समिति ,विरक्त वैष्णव मंडल द्वारा समस्त संत समाज ने अपना विरोध प्रकट किया। आपको बता दे कि हरियाणा के नूंह में बजरंग दल की शोभा यात्रा पर जिहादियों ने जमकर पथराव किया और दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं नूंह में ब्रजमंडल यात्रा नगर मंदिर से जैसे ही चली तो खेडला गांव के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया, जिसके बाद दोनों तरफ से भयंकर भिड़ंत हुई। कई लोग इस घटना में घायल भी हुए हैं।


नेशनल हाईवे नंबर 248 पर एक तरफ पुलिस है तो दूसरी तरफ जिहादियों की भारी भीड़ खड़ी हुई है। जो आने-जाने वाली हर गाड़ी पर पथराव कर रहे हैं। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने कहा कि इस घटना का संत समाज विरोध प्रकट करता है चाहे उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश यहां पूरा भारत हमारी सनातन संस्कृति की विरासत को यह चंद मुसलमान मिनी पाकिस्तान_नूंह इस्लामिक जिहाद
को भारत में नहीं होने देंगे। यह देश सनातनी था सनातनी रहेगा। ब्रह्मपुरी में ऋषिकेश तपोवन राम झूला से आए हुए सैकड़ों संत समाज इकट्ठा होकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए इन जिहादियों मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।


इस अवसर पर विरक्त वैष्णो मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी अरुण दास महाराज , तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ,महंत चक्रपाणि ,स्वामी आलोक हरि महाराज,महंत स्वामी महावीर दास ,महंत स्वामी प्रमोद दास ,महंत स्वामी करुणा शरण स्वामी अखंडानंद सरस्वती ,स्वामी विष्णु दास आदि मौजूद रहे।