उत्तराखंड के सपूत पवनदीप बने इंडियन आइडल के विजेता , उत्तराखंड में खुशी की लहर
Uttrakhand Times :- पिछले साल शुरू हुए फेमस रियलटी शो इंडियन आइडिल का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस पर संपन्न हुआ, जो बेहद ही शानदार रहा। उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने इस शो का खिताब अपने नाम किया। वहीं, शो की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल रहीं। इसके अलावा सायली कांबले थर्ड रनरअप और चौथे नंबर पर मोहम्मद दानिश, जबकि पांचवे पर निहाल तारो और छठे नंबर पर रहीं शन्नमुखप्रिया रहीं। पवनदीप के विनर घोषित होने से उनके घर में जश्न का माहौल है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने भी पवनदीप का शुभकामनाएं दी।
चमचमाती कार और 25 लाख रुपये मिले इनाम में
इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के साथ ही एक चमचमाती कार और 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। पवनदीप की इस सफलता पर देवभूमि उत्तराखंड में सभी बेहद खुश है। पवनदीप के विजेता बनते ही उनके प्रशंसकों ने पटाखे भी फोड़े। हर जगह उनकी जीत का जश्न मनाया गया।
‘इंडियन आइडल’ का सीजन 12 अपने ग्रैंड फिनाले को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। इसमें लास्ट 6 कंटेस्टेंट बचे थे और फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि इस सीजन का विजेता कौन बनेगा। इसके साथ ही टीवी के इतिहास में पहली बार किसी रियलिटी शो का इतना लंबा प्रसारण किया जा रहा है। दिन के 12 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक शो का ग्रैंड फिनाले प्रसारित हुआ ।
पवनदीप राजन की परफॉरमेंस ने किया सबको मन्त्र मुग्ध
इसके साथ ही शो में कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक धमाकेदार परफॉरमेंस देते नजर आ रहे है। सबसे पहले पवन ‘काफिराना’ गाना गाते नजर आते हैं जिससे माहौल रोमांटिक हो जाता। इसके बाद वो ‘नादान परिंदे’ और ‘साड्डा हक’ गाने से सबके दिल में जोश भर देते हैं।