देहरादून : देवभूमि कालेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित हुआ इन्नोवेशन इन किडनी वैलनेस और पोस्टर पर्जन्टेशन प्रोग्राम


देहरादून : देवभूमि में आयोजित इन्नोवेशन इन किडनी वैलनेस और किडनी डिसऑर्डर से रिलेटेड प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत में डीन कॉलेज आफ नर्सिंग डॉक्टर विपना भंडारी ने वर्तमान में किडनी से संबंधित बीमारियों में देखभाल के प्रति नर्सिंग के छात्रों को जानकारियां दी. *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर* *हरलीन कौर* प्रोफेसर और (एच वो डी) नर्सिंग फाउंडेशन हिमालयन यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में किडनी से संबंधित आधुनिक व्यवस्थाओं और तकनीको से किडनी को कैसे स्वस्थ रखा जाए इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति दिशा दिखाने का कार्य किया गया , कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य आधुनिक व्यवस्थाओं का इस्तेमाल कर किडनी को कैसे स्वस्थ रखा जाए इस पर आधारित था ।कार्यक्रम के संचालक नवल पुंडीर का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रमो से छात्रों में न सिर्फ शिक्षा से संबंधित चीजों में बढ़ोतरी हासिल होती है बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है साथ हि कार्यक्रम मे नर्सिंग छात्रों द्वारा मॉडल और पोस्टर पर्जन्टेशन कि कला भी प्रस्तुत करी गयी ,जिसमे प्रथम समीर,द्वितीय डॉली तृतीय इशा , विवेक को सर्टिफिकेट और प्राइज देकर समानित करा गया ..!
