अत्याधुनिक सल्य चिकित्सा कक्ष के संचालन में आने से हॉस्पिटल के कार्य क्षमता में होगी वृद्धि: सद्गुरु स्वामी मधुसूदन जी महाराज

खबर शेयर करें -

पलवल/13 फरवरी/ 2025: पलवल के ग्राम भगोला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी इंटरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर हॉस्पिटल में अत्याधुनिक शिशु ह्रदय सल्य चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण पूज्य सद्गुरु स्वामी मधुसूदन जी महाराज ने किया। इस दौरान देश भक्ति गीतों व भजनों पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

Ad

वृहस्पतिवार को पलवल के ग्राम भगोला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी इंटरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर हॉस्पिटल में पहुँचे सद्गुरु स्वामी मधुसूदन जी महाराज का ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवासन व ट्रस्ट अधिकारी गौरव भारद्वाज ने महाराज का स्वागत अभिनन्दन किया। समारोह के बीच अत्याधुनिक शिशु ह्रदय सल्य चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण अतिथियों की मौजूदगी में पूज्य स्वामी मधुसूदन जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर महाराज जी ने कहा कि बच्चे ईश्वर के रूप होते हैं, बच्चों की सेवा करना ही ईश्वर की स्तुति के समान है। इस हॉस्पिटल में अत्याधुनिक शिशु ह्रदय सल्य चिकित्सा कक्ष के संचालन में आने से और अधिक शिशुओं की सेवा के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान मौजूद श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवास जी ने बताया कि पहले हमारे हॉस्पिटल में तीन शिशु ह्रदय सल्य चिकित्सा कक्ष संचालन में थे, अब एक और अत्याधुनिक सल्य चिकित्सा कक्ष के संचालन में आने से हॉस्पिटल के कार्य क्षमता में वृद्धि होगी व मरीजों के दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे दवाव को कम किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि श्री सत्य साईं संजीवनी इंटरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर में हॉस्पिटल की स्थापना से अब तक 12000 बाल हृदय की सफल सर्जरी व 2000 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्णतः निःशुल्क हो चुके हैं। उन्होंने बताया सत्य साईं संजीवनी में समस्त चिकित्सकीय सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क व सेवा भाव से किया जाता है।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान संजीवनी की मेडिकल टीम के सदस्यों के विभिन्न देशभक्ति गीतों व भजनों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए गए, जिन्हें मौजूद लोगों द्वारा सराहा गया।

इस दौरान पलवल के डिप्टी कमिश्नर हरीश कुमार वशिष्ठ, मुख्य चिकित्साधिकारी पलवल जय भगवान सिंह व डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी विकाश शर्मा, श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के ट्रस्टी विवेक गौड़, सहित पलवल, उत्तराखण्ड व छत्तीसगढ़ की संजीवनी की टीम मौजूद रहे।