सहारनपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब: गांधी चौक पर जैन समाज ने मनाया महावीर जन्मोत्सव


बेहट/सहारनपुर : (खुर्शीद आलम) कस्बे का दिल कहे जाने वाले गांधी चौक में जैन समाज के लोगों ने एकत्र होकर भगवान महावीर जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर समाजसेवी अजय जैन ने कहा कि भगवान महावीर जी का जन्मोत्सव मनाना तब ही सार्थक होगा जब हम उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प ले। इस दौरान जैन समाज के द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, पूर्व सभासद व भाजपा नेता मोहित जैन, संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, व्यापारी नेता अवनीश अग्रवाल, सुधीर कर्णवाल, राकेश गाबा, अमित जैन,राजू जैन, निखिल जैन, पेपन जैन, राहुल जैन, अंकित जैन, बॉबी जैन, रिषभ जैन, दीपक सिंघल,आशु गर्ग, पूर्व प्रधान व भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता, भाजपा नेता फजलुर्रहमान मिर्जा, अहमद काजमी, पूर्व सभासद आसिफ नबी, आदिल नबी, वाजिद आदि मौजूद रहे।
