गंगा स्वच्छता के लिए जन-जागृति: पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने चलाया नाला सफाई अभियान

Ad
खबर शेयर करें -

श्यामपुर/ ऋषिकेश :  जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान के नेतृत्व में बरसात से पहले खदरी पॉलिटेक्निक मार्ग पर नाला सफाई अभियान चलाया गया।समाज सेवी डॉ विनोद जुगलान ने कहा कि गंगा नदी मात्र ही नहीं हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।इसके संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गंगा संरक्षण का कार्य किया जा रहा है लेकिन करोड़ों रुपये लागत की योजनाओं के बाद भी जनजागरूकता की कमी के कारण सैकड़ों टन कूड़ा हर साल बरसात में गंगा की सहायक नदी नालों के रास्ते गंगा जी में जा रहा है।इससे गंगा के प्रति आस्था रखने वाले लाखों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।गंगा जी को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।मानसून से पहले हमें मिलकर अपने अपने क्षेत्र में नालियों की सफाई को सामूहिक अभियान चलाना होगा।उन्होंने कहा कि गंगा संरक्षण का पुनीत कार्य सामूहिक भागीदारी से ही सम्भव है।हम कम से कम प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग करें।सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें।घरों का कूड़ा कूड़ा वाहन को ही देंवें।कूड़े को नदी नालों और घरों की नालियों में बिल्कुल प्रवाहित न करें।नाला सफाई अभियान में उपेन्द्र माझी,रणजीत कुमार,रमेश साहू,मोहन सिंह रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Ad