जनवरी-फरवरी नहीं, अब चैत्र-बैसाख कहिए… सरकारी अधिसूचनाओं में हिंदू महीने लिखने का सीएम धामी ने दिया निर्देश

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की सरकारी अधिसूचनाओं में अब विक्रम संवत और हिंदू माह व तिथि का जिक्र किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भविष्य में जारी होने वाली सभी अधिसूचनाओं शिलान्यास पट्टिकाओं और उद्घाटन पट्टिकाओं में इन पारंपरिक कालगणना मानकों विक्रम संवत और हिंदू माह जैसे फाल्गुन कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष शामिल किया जाए।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, राजपत्र अधिसूचनाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास पट्टिकाओं में तिथि और वर्ष के साथ विक्रम संवत और हिंदू माह (जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख अवश्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को तत्काल आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में जारी होने वाली सभी अधिसूचनाओं, शिलान्यास पट्टिकाओं और उद्घाटन पट्टिकाओं में इन पारंपरिक कालगणना मानकों को शामिल किया जा सके।

Ad