महिलाओं की गंगा आरती में कांवड़ियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

खबर शेयर करें -
  • समृद्ध भारत की कामना से कांवड़ियों ने की महिला गंगा की आरती
  • महिला गंगा आरती में कांवड़ियों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, पूर्णानंद घाट में महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को पावन कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ को सकुशल संपन्न कराना हर वर्ष पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, कांवड़ियों को पूर्णानंद घाट गंगा आरती में दिलाई गई शपथ, सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस संग सहयोग का संकल्प व कांवड़ियों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया, कांवड़ यात्रा की आस्था और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूर्णानंद घाट पर कांवड़ियों ने गंगाजल भरने से पूर्व मां गंगा की भव्य आरती उतारी और समृद्ध भारत की कामना की। गंगा तट पर महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में श्रद्धालुओं को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संकल्प दिलाया गया।गंगा की महाआरती के दौरान पूरा घाट हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के उद्घोषों से गूंज उठा। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने उपस्थित कांवड़ियों को पर्यावरण संरक्षण और गंगा तथा उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता की शपथ दिलाई।

हरिओम शर्मा ज्ञानी  ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवनदायिनी गंगा से शिव आराधना एवं जलाभिषेक के माध्यम से सृष्टि सृजन का दूसरा रूप है। यह यात्रा जल संचय और पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण संदेश देती है। उन्होंने लोगों से आगे आकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण के अभियान को जन आंदोलन में तब्दील करने का आग्रह किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में कांवड़िया, श्रद्धालु और पर्यावरण प्रेमी शामिल रहे।महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से इस मौके पर ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी  , डॉ. ज्योति शर्मा, एस्ट्रो वर्ल्ड संस्थापक ज्योतिषाचार्य आचार्य सोनिया राज, पुषपा शर्मा, आशा डंग, पूनम रावत, अंजना उनियाल, बंदना नेगी, गायत्री देवी, प्रमिला, आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया.

Ad