नागपुर की कराटे टीम ने लहराया परचम, ऑल इंडिया ट्रेडिशनल सोताकाई चैंपियनशिप में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्ज़ा


ऋषिकेश:- ऑल इंडिया ट्रेडिशनल सोताकाई कराटे चेम्पियनशिप की फाइनल ट्राफी विजेता 68 मैडल के साथ नागपुर महाराष्ट्र की टीम रही. उपविजेता 25 मैडल के साथ नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल की टीम एवं तीसरे स्थान पर 16 मैडल के साथ हरियाणा की टीम रही. जबकि बेस्ट टीम ऑफ चेम्पियनशिप का अवार्ड ऋषिकेश की टीम के नाम रहा। गुमानिवाला स्तिथ डीएसबी स्कूल में हुई ऑल इंडिया कराटे चेम्पियनशिप में एक दर्जन से अधिक राज्यो के प्रतिभागियों के बीच आयोजित हुई कराटे प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि उत्तराखंड कराटे एकेडमी के संरक्षक समाजसेवी डॉ राजे नेगी,माउंट कार्मल स्कूल नरेंद्रनगर के प्रधानाचार्य सुनील सिंह,समाजसेवी डॉ अक्षत गोयल एवं प्रतियोगिता के संयोजक अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच राजेन्द्र गुप्ता ने विजेता उपविजेता एवं बेस्ट टीम ऑफ चेम्पियनशिप का मैडल,सर्टिफिकेट,किटबैग एवं ट्राफी देकर टीमो को सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने कहा कि जो भी खिलाड़ी किसी वजह से आज विजय नही हो पाए वो निराश न हो बल्कि अपनी पूरी ऊर्जा लगाकर अगले प्रतियोगिता में जीत की तैयारी में लग जाएं। डॉ नेगी ने कहा कि हमसब के लिये गर्व की बात है कि अब ऋषिकेश में ऑल इंडिया लेबल की चेम्पियनशिप आयोजित होने लगी है। जिसका लाभ यहां के स्थानीय युवा खिलाड़ियों को भी मिल रहा है। युवाओं में खासतौर से बढ़ते हुवे नशे से उनको बचाये रखने में भी खेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा जबसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि मिलनी शुरू हुई है उससे खेल के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ने लगा है साथ ही अब निर्धन परिवारों के होनहार खिलाड़ी भी आसानी से प्रतिभाग कर पा रहे है। चेम्पियनशिप के संयोजक उत्तराखंड कराटे एकेडमी के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहली बार नेशनल लेबल की प्रतियोगिता का आयोजन ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में किया गया जूनियर एवं सीनियर टीमो के खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रर्दशन किया।इस अवसर पर समाजसेवी अजय कटारिया, हॉकी कोच डीपी रतूड़ी, कराटे कोच एवं रेफरी वरदान वर्मा, आकाश उनियाल, सुमित कुमार,कीर्तन भंडारी,चिराग धमीजा,उज्ज्वल डबराल,अर्जुन थापा,अनिकेत अवस्थी ने सहयोग किया।
