ऋषिकेश में कावड़िये की रहस्यमय मौत, शव मिलने से मचा हड़कंप

- हरियाणा के जींद का रहने वाला था शिवभक्त, मृतक कावड़िये के टी शर्ट में निर्जन लिखा हुआ है,आसमानी रंग की टी शर्ट और निक्कर पहने हुए था
ऋषिकेश : IDPL ग्राउंड में पार्किंग में एक शिवभक्त का शव मिलने से हडकंप मच गया. मामला शनिवार का है. IDPL स्थित ग्राउंड में कावड़ियों के लिए पार्किंग बनायी गयी है. जो भी वाहन उनके आ रहे हैं उनको यहाँ खड़े करने के लिए. ऐसे में एक कावड़िये का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. मृतक का नाम अर्जुन सिंह पुत्र राजवीर सिंह, निवासी गाँव निर्जन, थाना जींद, सदर, जिला जींद हरिया के तौर पर हुई है. उम्र लगभग १५ से १८ के बीच बताई जताई जा रही है.
ऋषिकेश कोतवाल प्रदीप राणा के मुताबिक़, 18 जुलाई को अर्जुन सिंह अपने गाँव से 15 अन्य कावड़ियों के साथ ऋषिकेश स्थित IDPL पार्किंग में पहुंचा था. ये सभी शिवभक्त छोटा हाथी HR 56-0449 से आये हुए थे. ये सब पहले हरिद्वार आये फिर ऋषिकेश पहुचे. शनिवार को ये लोग सुबह के समय पार्किंग में पहुंचे. फिर शौंच स्नान के लिए पास ही खाली मैदान की तरफ गए. अर्जुन सिंह भी बताया जा रहा है उनके साथ गया. काफी देर होने पर जब वह नहीं लौटा तो साथियों ने उसकी तलाश की. तो वह मुंह के बल जमीन पर लेटा मिला. शरीर उसका नीला पड़ा हुआ था. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसको किसी जहरीले जीव ने काट दिया हो. पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है. घटना के बाद पुलिस और वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है.
