केदारघाटी में आई आपदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। ‘मशरूम अनटोल्ड स्टोरी’, में उत्तराखण्ड के स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका
ऋषिकेश: उत्तराखण्ड की वादियों को देख हर कोई आकर्षित हो जाता है खास कर धार्मिक दृष्टि से भी देश विदेश से लोग यहां आते है । पर्यटन को लेकर भी लोगों में उत्तराखण्ड आने का कारवां भी बढ़ता जा रहा है। बढ़े भी क्यों नहीं उत्तराखण्ड की छटा है ही निराली। हरे भरे पहाड़ छोटी बड़ी नदियां यही से होकर आगे बढ़ रही है मां गंगा की अविरल धारा यही से होकर आगे बढ़ती है। ऐसे में पर्यटकों के साथ साथ फिल्म निर्माता भी अब उत्तराखण्ड का रुख कर रहे है। वर्ष 2013 में केदारघाटी में आई आपदा में बिछड़े बच्चे और दादा को लेकर बनाई जा रही है फिल्म जिसका नाम है ‘ मशरूम अनटोल्ड स्टोरी’ मई के पहले सप्ताह से शूटिंग शुरू की जानी है। ज्यादातर शूटिंग ऋषिकेश तीर्थनगरी में ही होनी है।
जोकि आगामी 2 महीने के अंदर पर्दे पर दिखाई देगी, यह जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अशोक बहल ने देते हुए बताया कि उनके द्वारा बनाई जाने वाली की फिल्म पूरी तरह पहाड़ की संस्कृति पर आधारित रहेगी जिसमें 1 बच्चे और दादा की भूमिका महत्वपूर्ण है । सबसे खास बात है कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा।
बच्चे की भूमिका प्रसिद्ध बाल कलाकार सनी पंवार निभा रहे है और दादा की भूमिका में वीरेंद्र सक्सेना रहेंगे फिल्म का सार 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान दादा और पोते का बिछड़ जाना है और वह गंगा में बह गए थे जिसे लेकर वह उत्तराखंड के दौरे पर हैं ।जहां वह उन स्थानों का चयन करेंगे। जहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग की जाएगी ।
अशोक बहल ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा चंडीगढ़ में हुई है ।और वह मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं ,जिनकी पहली फिल्म महेश भट्ट द्वारा निर्देशित डैडी रही है उसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म फरेब जिसमे शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रेम लाख साहब और अन्य कई पिक्चरों में मुख्य भूमिका निभाई है इस दौरान पत्रकार वार्ता में जयप्रकाश कंसवाल भी उपस्थित थे ।