खैरी कलां ग्रामवासियों ने नेशनल हाइवे डिवाइडर के बीचोबीच लगाए गए पाम्स के पौधें
आज दिनांक 16 जुलाई को हरेला पर्व के उपलक्ष में श्यामपुर मंडल के ग्राम खैरी कला मे मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल एवं ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल द्वारा वृक्ष रोपण का कार्यक्रम सभी ग्रामवासियों के साथ एन. एच. डिवाइडर के बीचो-बीच पाम्स के खूबसूरत पेड़ लगाकर किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल द्वारा पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ की शपत के साथ 120 फलदार पौधे वितरित किये एवं उनके द्वारा पाम्स के पेड़ों की सुरक्षा के लिए तार सुरक्षा जाल भी लगाए गए।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री सत्यपाल राणा , जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी , मनोज नौड़ियल, आत्माराम पुरावल , आशु दूमोगा , हरीश बमोला, प्रशांत चमोली, शीशपाल पोखरियल, जसपाल कंडारी, अंशुया प्रसाद, सिद्दानंद गौड़, मनमोहन, अलका बर्थ्वाल , सरोजनी, उर्मिला, सावित्री पोखरियाल, दीप्ती पोखरियाल, सुमन , बीरबल सिंह असवाल, सपना गर्ग, संतोषी, शिव प्रकाश मिश्रा, राजू , विवेक मिश्रा, आचार्य जायकृष्ण अंथवाल, पंडित रामचरण जी , भगवान सिंह,
एस ० के० थपलियाल, जरनेल सिंह परमार, उमा कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री दूमोगा , कविता राणा आदि ।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमित सेमवाल जी मौजूद रहे