कल खुल रहे हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट: जानिए शुभ मुहूर्त और भव्य तैयारियों का विवरण!


श्री बद्रीनाथ धाम : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट कल खुलेंगे यानी ४ मई को. .तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं. मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ के मुताबिक कपाट खुलने की तिथि – 4 मई 2025 है. 4 मई सुबह चार बजे मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मंदिर परिक्रमा में उपस्थित होंगे. 4 मई सुबह 4.30 बजे श्री कुबेर जी दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश करेंगें. 5 बजे सुबह विशिष्ट अतिथि गण तथा रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी, हक-हकूकधारी, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मंदिर परिक्रमा में पहुंचेंगे। सुबह साढे पांच बजे से द्वार पूजन शुरू हो जायेगा। 4 मई ठीक प्रात: 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे. डॉक्टर हरीश गौड़ के मुताबिक़, आज 3 मई श्री बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाने की तैयारी शुरू हुई तथा दोपहर को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी श्री गरुड़ जी की डोली रावल सहित श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे. कल 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।
