कोटद्वार: लापता नाबालिग बालिका को दो बार बरामद कर पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया

खबर शेयर करें -

कोटद्वार: पौड़ी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और कोटद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक 17 वर्षीय लापता बालिका को सफलतापूर्वक बरामद किया है। बालिका को उसकी मानसिक स्थिति में सुधार के लिए राजकीय बालिका महिला पुनर्वास केंद्र, सिंबलचौड़ में दाखिल कराया गया है।

मामला 7 अक्टूबर 2025 का है, जब कोटद्वार निवासी अपसरी अंसारी ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताए गायब होने की सूचना कोतवाली को दी। खोजबीन के बाद भी बालिका का पता न चलने पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया।

30 अक्टूबर को गुजरात पुलिस से सूचना मिली कि एक नाबालिग बालिका सूरत में लावारिस अवस्था में मिली है। AHTU टीम बालिका की माता के साथ सूरत पहुंची और उसे वापस कोटद्वार ले आई। हालांकि, कोटद्वार पहुंचने के बाद बालिका फिर से लापता हो गई।

तेज खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे दिल्ली जाने वाली एक बस में बैठा पाया। बालिका की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, माता के आग्रह पर उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में चिकित्सीय जांच कराई गई और अब उसे राजकीय बालिका महिला पुनर्वास केंद्र, सिंबलचौड़ में उपचार हेतु दाखिल कराया गया है।

Ad