देहरादून में भू-कानून आंदोलन तेज: लुशुन बने मूल निवास समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून : गुरुवार को  सर्वसहमति से ल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की कार्यकारिणी घोषित हुई जिसमें संयोजक की जिम्मेदारी  लुसुन तोडरिया  को दी गई। इस दौरान मोहित डिमरी ने उनको बधाई देते हुए कहा,  मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। मुझे पूरा भरोसा है कि भाई लुशुन की अगुवाई में मूल निवास और भू-क़ानून आंदोलन तेजी से आगे बढ़ेगा।मुझे इस बात का भी पूरा विश्वास है कि जिस तरह से आपने मुझे अपना आशीर्वाद, सहयोग और समर्थन दिया, इसी तरह का सहयोग आप भाई लुशुन को भी देंगे। मैं पूर्व की भांति संघर्ष समिति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता रहूंगा।बैठक में संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया।नई कार्यकारिणी में निम्नलिखित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मैं इन सभी कर्मठ साथियों को बधाई देता हूँ और उज्ज्वल भविष्य की कामना के करता हूँ।

  1.  मनोज कोठियाल-केंद्रीय सचिव
  2.  सुनील नैनवाल- विधिक सलाहकार
  3.  कुसुम जोशी-प्रदेश महिला संयोजक
  4.  शशि रावत-सह संयोजक
  5.  शिशुपाल पोखरियाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सह संयोजक
  6.  अशुतोष कोठारी-गढ़वाल मंडल युवा प्रकोष्ठ संयोजक
  7.  आयुष रावत-कुमाऊँ युवा प्रकोष्ठ संयोजक
  8.  उषा डोभाल- महिला प्रकोष्ठ गढ़वाल सह संयोजक
  9. अतुल गुसाईं-हरिद्वार संयोजक
  10.  चन्द्रमणि सुयाल- हरिद्वार सह संयोजक
  11.  दिनेश थपलियाल -हरिद्वार समन्यवक होंगे. 
Ad