पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला: ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के पास 26 की जान गई


पहलगाम के आतंकी हमले ने देश को हिला दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। पर्यटकों के लोकप्रिय स्थल बैसरन में आतंकियों ने भीड़ का फायदा उठाया।
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई जबकि 20 से करीब लोग घायल हो गए। मौजूदा समय में पहलगाम और पहाड़ी इलाकों में सेना ने सर्च अभियान चलाया है। आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सेना सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है।गौरतलब है कि साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद कश्मीर में यह सबसे बड़ा हमला था।
कहां हुआ हमला।
पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर बैसरन एक जगह है। यह जगह पर्यटकों के लिए खूब प्रसिद्ध है। इस इलाके को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यह इलाका घने देवदार के जंगल और पहाड़ों से घिरा घास का बड़ा मैदान है।
यह पर्यटकों और ट्रैकर्स का पसंदीदा स्थान है। आतंकियों ने इसी जगह को टारगेट किया। इसकी एक वजह यह भी है कि यहां अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं। संभवत: आतंकियों ने इसलिए इस जगह को निशाना बनाया।
