लक्ष्मण झूला पुलिस की तत्परता: 90 हजार की घड़ी राजस्थान के पर्यटक को मिली


- पौड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लगातार की जा रही आमजन की मदद
- राजस्थान निवासी पर्यटक की मंहगी घड़ी को ढ़ूंढ़कर किया गया सुपुर्द, कीमत थी ९० हजार
ऋषिकेश : दिनांक 15.04.2025 को विमल सिंघानिया निवासी जयपुर राजस्थान द्वारा एचपीयू पुलिस टीम को बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ लक्ष्मणझूला घूमने आये हुए थे. आज सुबह परमार्थ निकेतन के सामने घाट पर नहाने के लिए गये जहां पर नहाने के दौरान उनके हाथ पर पहनी हुई कीमती घड़ी (कीमत 90,000/- रूपये) कहीं गिर गई। घड़ी को ढ़ूंढने के लिए घाट के किनारे उनके द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन उनकी घड़ी नहीं मिल पायी। तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस से मदद मांगी गई। इस सूचना पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मी पुलिस अपर उप निरीक्षक मनोज रमोला तथा आरक्षी राजीव कवि द्वारा पर्यटक की मदद करने के लिए घड़ी ढ़ूंढ़ने में उनकी सहायता की गई. इस दौरान आरक्षी राजीव कवि द्वारा घाट में गोता लगाकर घड़ी ढूंढने का प्रयास किया गया। काफी मेहनत व प्रयासों के परिणामस्वरूप उक्त व्यक्ति की घड़ी को बरामद कर पर्यटक के सुपुर्द किया गया। इस पर पर्यटक द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
