ऋषिकेश: भूतनाथ मंदिर में चोरी का मामला सुलझा, लक्ष्मणझूला पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश : थाना लक्ष्मणझूला का मामला है….पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गया है, बीती रात ऐसे ही एक मामले में स्वर्गाश्रम स्थित भूतनाथ मंदिर में हुई चोरी की घटना में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ आज सुबह में शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
घटना के अनुसार बीते रात में प्रमोद कंडवाल (पुजारी) निवासी भूतनाथ मंदिर ग्राम जोंक लक्ष्मणझूला द्वारा थाने आकर अवगत कराया गया. रात में अज्ञात चोरों द्वारा भूतनाथ मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से दानपात्र ओर घंटियां को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर दिया गया है. सूचना पर थाने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. घटना के पश्चात एएसपी चंद्र मोहन सिंह द्वारा थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को चोरी की घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया. जिस पर चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी0 उत्तम रमोला के नेतृत्व में थाने पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीमो के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व अपराधियों की कुंडली भी खंगालनी शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने दो दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए आज सुबह में नाग बाबा वाली गली से जंगल के रास्ते पर अभियुक्तगण रोहित पुत्र स्व0 यशपाल निवासी रामपुर थाना रामपुर शिमला, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 18 वर्ष और अजीत उरांव पुत्र बासु निवासी रामपुर थाना रामपुर शिमला जिला शिमला हिमाचल प्रदेश स्थाई पता ग्राम जनवा पोस्ट जनवा थाना गुमला जिला गुमला झारखंड उम्र 22 वर्ष को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किये गए.
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की दोनों पकड़े गए चोरों से घटना कारित करने के विषय में सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त अजित उरांव ने बताया की वह स्मैक पीने का आदि है. उसके द्वारा देर रात में अपने साथी रोहित के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष ने अजीत उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में बताया की वह थाना लक्ष्मणझूला से पूर्व में एक चोरी के मामले में फरवरी माह में जेल जा चुका है तथा चोरी के एक अन्य मामले में थाना लक्ष्मणझूला से वांछित चल रहा था. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ली जा रही है. थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी.अभियुक्त गण को पुलिस द्वारा आज चोरी के माल के साथ पौड़ी स्थित न्यायालय में भेज दिया गया है. पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी0 उत्तम रमोला उप निरी0 दीक्षा सैनी, अपर उप निरी0 सुरेंद्र सिंह, हेड का0 रविन्द्र भोज होमगार्ड सूरज भान प्रशांत जोशी और PRD जवान विमल शामिल रहे.
