लक्ष्मणझूला पुलिस का सराहनीय कार्य, घूमने आए पर्यटकों के खोए मोबाइल, नकदी और बैग बरामद कर सौंपे


- आमजन की सहायता हेतु तत्परता से अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करती पौड़ी पुलिस
ऋषिकेश : यात्रा सीजन के दौरान लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पर्यटकों/श्रद्धालुओं का अत्यधिक संख्या मे आवागमन लगा रहता है पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा तत्परता व समर्पित होकर अपनी ड्यूटियों का निर्वहन किया जा रहा है। इसी क्रम में पर्यटक आशीष निवासी जयपुर द्वारा रामझूला चौकी पर आकर बताया गया कि वे यहां पर घूमने के लिए आए हुए हैं इस दौरान उनका कीमती मोबाइल फोन परमार्थ निकेतन के पास कहीं खो गया है। इस सूचना पर वहां ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी बबीता और आरक्षी केसर सिंह के द्वारा पर्यटक की मदद करते हुए त्वरित कार्रवाही कर उक्त क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने व आस-पास पूछताछ कर तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयसों के फलस्वरूप उक्त पर्यटक के गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर सकुशल फोन स्वामी के सुपुर्द किया गया।
इसी क्रम में रतन पाल सिंह निवासी गाजियाबाद द्वारा लक्ष्मणझूला में बैराज पुल पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के पास आकर अपने बैग के चीला रोड़ पर कहीं गिर जाने की सूचना दी गई साथ ही बताया गया कि बैग में उनके जरूरत के सामान सहित, नगदी,आधार,कार्ड, पैन कार्ड आदि महत्वपूर्ण सामान है और हमारे द्वारा बैग को खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बैग नहीं मिला। जिस पर बैराज में ड्यूटी पर नियुक्त अपर उप निरीक्षक विनोद चमोली के द्वारा हमराही चीता पुलिस कर्मियों के साथ बैग की तलाश शुरू की गई। जिसके पश्चात चीता कर्मगणों द्वारा पर्यटक के बैग को सुरक्षित सकुशल बरामद किया गया और बैग सकुशल बैग स्वामी रतन पाल के सपुर्द किया गया। उक्त पर्यटकों ने पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर पुलिस टीम के काम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
