गर्मियों में ऑयली स्किन की सही देखभाल: जानें 3 आम मिथक और सच्चाई


गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल जरूरी है। मॉइश्चराइजर न लगाना त्वचा को डिहाइड्रेट कर सकता है। आज हम ऑयली स्किन से जुड़े 3 आम मिथकों की बात करेंगे।
गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, और इस मौसम में जहां सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी होता है, वहीं त्वचा को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। धूल, पसीना और प्रदूषण त्वचा की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे में कुछ लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, लेकिन उनसे भी खास फायदा नहीं होता। वहीं, कुछ लोग घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं।
आजकल ऑयली स्किन एक आम समस्या बन गई है। सुबह उठते ही चेहरा तेल से चमकता है, जिससे लुक बिगड़ता है और मेकअप भी नहीं टिकता, जो कई बार शर्मिंदगी की वजह बन सकता है। अक्सर लोगों से सुनने को मिलता है कि ऑयली स्किन वालों को मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं होती। क्या आप भी इस मिथक पर विश्वास करते हैं? अगर हां, तो इस लेख में हम ऑयली स्किन से जुड़ी कुछ आम गलतफहमियों को दूर करने जा रहे हैं। आइए, विस्तार से जानते हैं।
Myths- 1. ऑयली स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं
आपसे कई लोगोंं ने कहा होगा कि ऑयली स्किन है तो मॉइश्चराइजर लगाने की क्या जरूरत है। ये लॉजिकल हो सकता है, लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप मॉइश्चराइजर स्किप कर देते हैं तो इससे आपकी त्वचा डिहाइड्रेटेड हो सकती है। ऐसे में स्किन से और ऑयल रिलीज हो सकता है। आप डॉक्टर की सलाह पर कुछ खास मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Myths- 2. बार-बार फेस वॉश से निजात मिल जाएगा
जिन्हें ऑयली स्किन की समस्या है, वे दिन में चार से पांच बार फेस वॉश करते हैं। ये तरीका आपको ठीक लग सकता है, लेकिन असल में इसका असर उल्टा होता है। कई बार फेसवॉश करने से आपकी स्किन से नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। इससे बचने के लिए आपकी त्वचा और भी ज्यादा ऑयल रिलीज करने लगती है। इससे बचने के लिए आप दो बार (सुबह और सोने से पहले) चेहरे को धोएं, वो भी क्लींजर से।
Myths- 3. पिंपल्स की समस्या ज्यादा होती है
अगर आपको भी ऐसा लगता है तो ये बिल्कुल गलत है। दरअसल, ऑयली स्किन का कारण जेनेटिक या हार्मोनल हो सकता है। इसे ज्यादा साफ-सफाई की जरूरत होती है। इसका मतलब ये नहीं है कि आप दिनभर में पांच बार फेसवॉश कर रहे हैं। आप बाहर जानें से बचें, अगर जा भी रहे हैं तो चेहरे को कवर कर लें, ताकि धूल मिट्टी से बचाव हो सके। अगर आप बहुत ज्यादा चेहरे को धाेएंगे तो पिंपल्स की समस्या हो सकती है।
