लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने शुरू की “रॉयल भोजन सेवा” – मात्र 5 रुपये में गरिमा के साथ भरपेट भोजन


ऋषिकेश, 14 मई 2025 – समाज की सेवा में निरंतर सक्रिय लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने आज एक और सराहनीय पहल की शुरुआत करते हुए “रॉयल भोजन सेवा” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत ज़रूरतमंदों को केवल ₹5 में पौष्टिक और सम्मानजनक भोजन प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि योगेश मेहरा (PCS) ने किया। उन्होंने इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल भूख मिटाने का माध्यम है, बल्कि इससे लोगों की गरिमा और आत्मसम्मान भी सुरक्षित रहता है।
हर दिन, हर जरूरतमंद के लिए भोजन
यह सेवा चंद्रभागा ब्रिज के पास, आईसीआईसीआई बैंक के सामने, बसंत राम नरेश कुमार की दुकान के निकट प्रतिदिन संचालित की जाएगी। क्लब का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति शहर में भूखा न सोए।
क्लब अध्यक्ष का आभार
क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों को इस सफलता का श्रेय देते हुए कहा, “यह सेवा भावना और टीम वर्क का परिणाम है। सभी सदस्यों की सहभागिता के बिना यह संभव नहीं था।”
कार्यक्रम संचालन में सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम के सफल संचालन में लायन सुशील छाबड़ा, लायन आशीष अग्रवाल, लायन हिमांशु अरोड़ा और लायन ऋषभ जैन की अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि इस सेवा को स्थानीय समाजसेवियों और व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
समाजसेवियों का सहयोग
मनोज सेठी, अजय गर्ग और राजीव कालिया जैसे प्रमुख समाजसेवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सहयोग का भरोसा दिलाया।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा, “यह पहल समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। लायंस क्लब जैसे संगठनों की भूमिका आज के समय में अत्यंत सराहनीय है।”
उपस्थित गणमान्य सदस्य:
प्रतीक कालिया, सुशील छाबड़ा, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, ऋषभ जैन, अभिनव गोयल, लविश अग्रवाल, धीरज मकीजा, अतुल जैन, अतुल सिंघल, तरुण चोपड़ा, चाहत चोपड़ा, सचिन गुर्जर सहित क्लब के अन्य सदस्य।
