स्थानीय विधायक की पहल: ऋषिकेश में बिजली घर स्थापित करने की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंची!

Ad
खबर शेयर करें -
  • क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बिजली घर के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा

ऋषिकेश :  ट्रांजिट कैंप में आयोजित चारधाम यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मंत्री डॉ अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। डॉ अग्रवाल ने बताया कि चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार होने के नाते यहां अमितग्राम गुमानीवाला में आबादी काफी संख्या में बढ़ गई है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की अत्यधिक आमद होने के चलते यहां होटल व होमस्टे का निर्माण हो रहा है। जिसके चलते बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन के जरिए एक बिजली घर निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि बिजली घर निर्माण होने से लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही बार-बार बिजली जाने की समस्या से भी निजात मिलेगी।

Ad