प्यार, शादी और खौफनाक अंत: पत्नी ने मां संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट


पुलिस के अनुसार, पत्नी और सास ने सुनियोजित तरीके से लोकनाथ सिंह को पहले नशीली गोलियाँ खिलाकर बेहोश किया, फिर सुनसान जगह ले जाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। डर के कारण शव को गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक 37 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी, लोकनाथ सिंह, की हत्या उनकी पत्नी और सास ने मिलकर कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण लोकनाथ के कथित अवैध संबंध और कारोबारी लेन-देन थे।
कार में मिला शख्स का शव
पुलिस के अनुसार, घटना तब सामने आई जब शनिवार को चिक्काबनवारा के एक सुनसान इलाके में कुछ लोगों ने पीड़ित लोकनाथ सिंह का शव एक लावारिस कार में पाया।
उत्तरी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सैदुल अदावथ ने कहा, शनिवार शाम 5.30 बजे हमें 112 पर एक कॉल मिली थी, जिसमें हमें शव के बारे में बताया गया था। हमने अपराध के लिए उसकी पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
खाने में नींद की गोलियां मिलाई थी
पुलिस के अनुसार पत्नी और सास लोकनाथ सिंह मारने की तैयारी काफी समय से कर रहे थे। मौका देखकर आरोपियों ने व्यवसायी को पहले नींद की गोलियां खिला कर बेहोश किया, फिर गाड़ी में सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से उसका गला रेत दिया। डर के कारण शव को गाड़ी के अंदर ही छोड़ कर भाग गए।
पत्नी के साथ दो साल तक रिलेशन में था मृतक पति
पुलिस ने बताया कि लोकनाथ महिला के साथ दो साल से रिलेशनशिप में था, उसके बाद दिसंबर में कुनिगल में दोनों ने अपनी शादी रजिस्टर करवाई। हालांकि, दोनों के बीच उम्र का अंतर होने के कारण उसके परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया, लेकिन दोनों पक्षों को इस शादी के बारे में पता नहीं था।
