LUCC घोटाला, फीस वृद्धि और मिलावटखोरी: महिला कांग्रेस का मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर जोरदार प्रदर्शन


देहरादून : आज महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा ज्योति रौतेला के नेतृत्व में LUCC घोटाला, निजी स्कूलों की बढती फीस में बढ़ोतरी , खाद्य सामग्री मे मिलावट और अन्य मुद्दों पर मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया गया।इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा जी, महिला कांग्रेस की महासचिव पुष्पा पवार ,महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव निधि नेगी ,महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव सुशीला बेलवाल शर्मा , महिला कांग्रेस की महानगर महासचिव लीला रावत, मनजीत कौर आदि मौजूद रहे।
