मानकों के अनुरूप सवारी न बिठाए जाने पर कार्रवाई-16 वाहन सीज
इरफान अहमद
रुड़की अगर मानक से अधिक सवारी बैठाई तो अब उनकी खैर नही। ट्रैफिक पुलिस ने अब इनकी ओर निगाह तिरछी कर ली है। अधिक सवारी बैठाने के कारण यातायात पुलिस ने सोमवार को चार विक्रम टेंपो और दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों का चालान किया।
रुड़की शहर की परिवहन व्यवस्था तिपहिया या फिर अन्य डग्गामार वाहनों के भरोसे है। रोडवेज वाहनों के अभाव में अधिकतर लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए इन्ही वाहनों पर सवार होते हैं। इसकी वजह से वाहन चालक भी सारे नियम और कानून तोड़कर मानकों से अधिक सवारी बैठाकर फर्राटा भरते हैं। अब इसके मद्देनजर ट्रैफिक इंस्पेक्टर बिपिंद्र सिंह ने पुराने नहर पुल नगर निगम चौक, सहित मलकपुर चुंगी रोडवेज एस डीएम चौक और एमएच चौक रामपुर चुंगी सहित शहर के अन्य चौक चौराहों पर सहयोगियों के साथ वाहनों की चेकिंग की।इसमें चार विक्रम चालक मानक से अधिक सवारी बैठाए पाए गए। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों पर भी दो से अधिक सवारियां नजर आयी। यातायात के नियमों पर खरा न उतरने के कारण 12 वाहनों का चालान कर दिया गया। टीआई ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी