ऋषिकेश मे धूमधाम से मनाया गया माँ काली पूजा महोत्सव
ऋषिकेश : केवलनन्द मार्ग पर स्थित सार्वजनिक काली पूजा समिति के द्वारा आयोजित वार्षिक काली पूजा महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री और विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने मा काली की पूजा अर्चना करके प्रदेश की सुखसमृद्धि और शांति की कामना की ।
मंत्री अग्रवाल ने कहा की मा काली शक्ति , साhumeहस और नये की प्रतीक हैं । उनकी उपासना से हम बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश मिलता है । उन्होंने कहा की समाज में धर्म , संस्कार और एकता का भाव बनाया रखने के लिए इस प्रकार के धार्मिक आयोजन का काम करते हैं ।
उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी । विधायक ने कहा की पिछले 41 वर्षों से लगातार हो रहा यह आयोजन इस बात का प्रमाण है की ऋषिकेश की जनता अपनी संस्कृति और परम्पराओ के प्रति गहरी आस्था रखती है।
उन्होंने कहा की इस क्षेत्र की धार्मिक और संस्कृति गतिविधियों ने ऋषिकेश को आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है।
इस दौरान समिति अध्यक्ष राम मण्डल , उपाध्यक्ष संजय दुतत , सचिव संदीप जेवनशी , कोषाध्यक्ष विजय दास , महासचिव तुषार बॉर्डर ,के साथ जितेंद्र पाल , पार्टी संदीप शर्मा , रवि बिष्ट और अन्य पदाधिकारी उपथित रहे ।
