महामंडलेश्वर रविन्द्र दास को संतों ने ओढ़ाई महंताई की चादर – एक नई शुरुआत


ऋषिकेश की तपोभूमि, संत परंपरा और अध्यात्म की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए, महामंडलेश्वर रविन्द्र दास को समाज और संतजनों की उपस्थिति में विधि-विधान के साथ महंताई की चादर ओढ़ाई गई।यह पावन अवसर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, लक्ष्मण झूला में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सम्पन्न हुआ।
11 मई से 13 मई तक आयोजित इस अनुष्ठान की शुरुआत श्रीरामचरितमानस पाठ से हुई, उसके बाद पूर्णाहुति यज्ञ और अंत में महंताई चादर कार्यक्रम के साथ इसका समापन हुआ।अंतिम दिन, संत समाज ने मिलकर साकेतवासी महंत हरीचरण दास त्यागी जी को श्रद्धांजलि दी और उनके उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर रविन्द्र दास को गद्याचार्य मंगलापीठाधीश्वर श्री 1008 माधवाचार्य महाराज की अध्यक्षता में चादर ओढ़ाई गई।इस मौके पर देश-विदेश से अनेक संत-महंतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।मुख्य रूप से गतगुरु योगानंद देवानंदाचार्य दयाराम दास, महंत रामचरण दास, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, महंत अवध बिहारी दास, महंत राम लखन दास सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।महामंडलेश्वर रविन्द्र दास ने इस अवसर पर कहा कि वे अपने गुरु के आदर्शों और आदेशों का पालन करते हुए आश्रम की सेवा और समाज कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे।
