महानगर कांग्रेस जनों ने श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षायात्रा को लेकर की बैठक
ऋषिकेश: आज को महानगर कांग्रेसजनों ने श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को लेकर की बैठक। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि महानगर कांग्रेस कार्यालय में श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा जो 24 जुलाई 2024 से माँ गंगा के पवित्र धाम हरिद्वार से शुरू होने जा रही है यात्रा की तैयारी को लेकर समस्त कांग्रेसजनों से वार्ता कर विचार विमर्श किया गया।
वार्ता में कहा उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ से 228 किलोग्राम सोना गायब हुआ धामी सरकार ने कुछ नहीं किया। अंकिता भंडारी केस में भी आपने कुछ नहीं किया। पेपर लीक हुए भर्ती घोटाला हुआ तब भी आपने कुछ नहीं किया। ऐसी सरकार की प्रदेश को कोई जरूरत नहीं है इन सभी मुद्दे के साथ समस्त कांग्रेस जन बाबा केदार के पास तक यात्रा करेंगे।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व सुधीर राय ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों के साथ ऋषिकेश में केदारनाथ धाम पदयात्रा पहुंचने पर भव्य स्वागत व रात्रि विश्राम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पदयात्रा दी 11:00 बजे हरकी पैड़ी हरिद्वार से निकलकर 2:00 बजे श्यामपुर पहुंचेगी और कुछ समय विश्राम के बाद पदयात्रा पुनः 4:00 बजे प्रारंभ होकर गुमानीवाला, आईडीपील, कोयलघाटी, घाट चौराहे होते हुए कैलाश गेट पर रात्रि विश्राम करेगी और अगले दिन 7:00 बजे फिर यात्रा शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेगी ।
इस मौके पर महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, मदन शर्मा, शेलेंद्र बिष्ट, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, मनोज गुसाईं, विजय पाल रावत, चंदन सिंह पंवार, बैसाख पयाल, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, राजेन्द्र कोठारी, देव पोखरियाल, अनिल शर्मा, गजेन्द्र विक्रम शाही, सिंग राज पोसवाल, राजेन्द्र गैरोला, राजेश शाह, मधु मिश्रा, प्यारे लाल जुगरान, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र भारद्वाज, सौरभ वर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, गोकुल रमोला, हिमांशु कश्यप, आदित्या आदि मौजूद थे।