पश्चिमी दिल्ली में अवैध पटाखों पर बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानें सील भारी मात्रा में पटाखे जब्त

नई दिल्ली : दीवाली से पहले दिल्ली प्रशासन ने अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पश्चिमी दिल्ली के एसडीएम कार्यालय ने मोतीनगर और तिलकनगर क्षेत्र में छापामारी कर तीन दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान इन दुकानों से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इन दुकानदारों ने न केवल दिल्ली सरकार के निर्देशों की अवहेलना की, बल्कि उच्चतम न्यायालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का भी उल्लंघन किया है।
एसडीएम ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार दिल्ली में केवल ग्रीन पटाखे (कम प्रदूषण उत्सर्जन वाले पर्यावरण-अनुकूल पटाखे) की बिक्री की अनुमति है। साथ ही, पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कई दुकानदार नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहे थे।
अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और ऐसे सभी व्यापारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे जो प्रतिबंध के बावजूद पटाखों की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाएंगे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ न केवल दुकानें सील की जाएंगी, बल्कि एनडीपीएस एक्ट और पर्यावरण संरक्षण कानून के तहत मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें और केवल लाइसेंसधारी दुकानों से ही ग्रीन पटाखे खरीदें। साथ ही, किसी भी अवैध बिक्री की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन या पुलिस को दें ताकि कार्रवाई की जा सके।
