मुनिकीरेती में बड़ी कार्रवाई: पुलिस-प्रशासन ने हटाए सड़कों और घाटों से अवैध अतिक्रमण

खबर शेयर करें -

मुनिकीरेती :जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर मुनिकीरेती पुलिस और पालिका प्रशासन ने संयुक्त रूप से मुख्य मार्गों, आस्था पथ, घाटों में पसरे रेहड़ी व फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन अतिक्रमण सामग्री जब्त की। 

बुधवार को पुलिस उपनिरीक्षक सचिन पुंडीर और प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में मुनिकीरेती पुलिस और नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की एक संयुक्त टीम ट्रैक्टर, जेसीबी के साथ कैलाश गेट चौकी में एकत्र हुई। यहां से टीम लक्ष्मण झूला रोड में निकाय की सीमा पर पहुंची और सड़क किनारे पसरे रेहड़ी व फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया। अचानक कार्यवाही होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में वह अपना सामान समेटने लगे। इसके बाद टीम ने जानकी झूला पार्किंग, आस्था पथ, खाराश्रोत घाट और ओंकारानंद घाट में पसरे अवैध अतिक्रमणों को हटाया। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन अवैध अतिक्रमण सामग्री जब्त की। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, दीपिका तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी पंत, रंजन कंडारी, सफाई सुपरवाइजर मुकुल आदि मौजूद थे।

Ad