लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास आई 20 कार में भीषण धमाका, गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे मौके पर, जांच में जुटी एनआईए

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक आई 20 कार में जबरदस्त धमाका हो गया। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज पुरानी दिल्ली के कई इलाकों तक सुनाई दी। धमाके के तुरंत बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की आई 20 कार करीब दो घंटे से मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास खड़ी थी। शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर अचानक कार में तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। आसपास से गुजर रहे कई लोग और वाहन इसकी चपेट में आ गए।

विस्फोट में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लोकनायक अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल प्रशासन ने सभी घायलों के इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड खाली कराया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इलाके को तुरंत सील कर दिया और बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया। धमाके की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर संज्ञान लिया और कुछ देर बाद स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस, एनएसजी और एनआईए अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। अमित शाह ने कहा कि “यह एक गंभीर मामला है, केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जो भी इस वारदात के पीछे होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।”

इसके बाद गृह मंत्री लोकनायक अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस बीच, दिल्ली पुलिस, एनआईए और फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सैंपल इकट्ठा किए हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट में आईईडी या उच्च क्षमता वाले विस्फोटक पदार्थ का उपयोग किया गया हो सकता है। कार का नंबर और मालिक की जानकारी जुटाने के लिए आरटीओ डेटा खंगाला जा रहा है।

पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी है, वहीं आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुरानी दिल्ली, कश्मीरी गेट, और दरियागंज क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के बाद का मंजर भयावह था जगह-जगह टूटे कांच, जले हुए वाहन और घायल लोगों की चीखें पूरे क्षेत्र में गूंज रहीं थीं। राहत कर्मी मौके पर कई घंटों तक मलबा हटाने और घायलों को बाहर निकालने में जुटे रहे। फिलहाल एनआईए और फॉरेंसिक टीमें जांच में लगी हैं, और दिल्ली पुलिस ने कहा है कि “किसी भी कोण से जांच से इनकार नहीं किया जा सकता।”

Ad