खटीमा गोलीकांड के शहीदों को महापौर ने दी श्रद्वांजलि

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- खटीमा गोलीकांड की बरसी पर महापौर अनिता ममगाई ने शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की।

शुक्रवार को नगर निगम स्थित इन्द्रमणि बडोनी सभागार में पहुंची महापौर ने राज्य आंदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की। इस दौरान महापौर ने कहा कि शहीद आदोंलनकारियों की बदौलत ही हम लोगों को उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य निर्माण में शिद्दत से जुटी हुई है।

उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दस प्रतिशत क्षितिज आरक्षण की घोषणा पर सरकार का आभार जताया।कहा कि,राज्य आंदोलनकारियों की तमाम प्रमुख मागों एवं उनकी समस्याओं पर धामी सरकार द्वारा लिए जा सकारात्मक फैसलों से उत्तराखंड आंदोलनकारियों का विश्वास सरकार के प्रति ओर मजबूत हुआ है। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा शहीद आंदोलनकारियों के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात पर उनका भी आभार जताया। महापौर ने कहा निगम की कमान संभालने के बाद राज्य आदोलनकारियों के हर संघर्ष में वह शामिल रही हैं।

हरिद्वार रोड़ पर हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण की जद में आये शहीद स्मारक के ध्वस्त होने के बाद आंदोलनकारियों की मांग पर निगम के इन्द्रमणि सभागार में शहीद स्मारक स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि निगम की बहुमंजिला इमारत प्रस्तावित है। उसके निर्माण के बाद यहाँ भव्य रूप से शहीद स्मारक की स्थापना की जायेगी ।

इस दौरान डी एस  गुसाई, गंभीर मेवाड़, संजय शास्त्री, संजय पोखरियाल, युद्धवीर सिंह चौहान, महादेव ,रामगढ़ बेताल, जगदंबा भट्ट, जयंती नेगी, शकुंतला नेगी, सटेश्वरी ,मनोरी, कमला पोखरिया, सुशील राणा ,जय चौहान आदि मोजूद थे।