ऋषिकेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ RRP का हल्ला बोल, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :   आर आर पी कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों की मनमानी रोकने के लिए सख्त नियम बनाने की मांग की। राष्ट्वादी रीजनल पार्टी के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सकलानी ने कहा उत्तराखंड में,विशेषकर निजी स्कूलों में फीस में बढ़ोतरी होती जा रही है,जिस से अभिभावकों को परेशानी हो रही है,ट्यूशन फीस,पंजीकरण फीस और वार्षिक शुल्क में भी वृद्धि की है,जिससे अभिभावकों को आर्थिक बोझ हो रहा है,निजी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई अधिक महंगी हो गई है, कॉपी,पेंसिल,रबर ,ड्रेस,बेल्ट और जुराब तक हर जरूरी चीज के दाम बढ़ गए है, सरकार से आग्रह कुछ मानक के तहत स्कूल फीस में5  साल में एक बार अधिक से अधिक 10% तक ही फीस वृद्धि हो,इस अवसर पर पार्टी के बलबीर नगी,प्रदीप उनियाल,गुलाब सिंह,रमेश उनियाल,महावीर,मनोरमा चमोली,कौशल्या,मीनाक्षी,रीना,राखी,उषा और शिवानी आदि उपस्थित रहे।

Ad