मंत्री डा. अग्रवाल ने भागवत कथा के अंतिम दिन हवन में पूर्णाहूति देकर विश्व कल्याण तथा प्रदेश की खुशहाली व उन्नति की कामना की

खबर शेयर करें -

रायवाला।

रायवाला के ग्राम प्रतीतनगर होशियारी माता मंदिर के समीप बंग्वाल बंधु के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा समापन के अवसर में क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने हवन में पूर्णाहूति देकर विश्व कल्याण तथा प्रदेश की खुशहाली व उन्नति की कामना की। इससे पूर्व डा. अग्रवाल ने कथा व्यास आचार्य पं. कैलाश घिल्डियाल का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

प्रतीतनगर रायवाला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन समापन अवसर पर पहुंचे मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, उससे कोसों दूर तक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है।

डा. अग्रवाल ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत कथा का एक भी श्लोक का श्रवण करने पर मनुष्य के समस्त पापों को दूर किया जा सकता है, कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा होती है, वहां साक्षात भगवान की कृपा दृष्टि होती है।

डा. अग्रवाल ने इस मौके पर गोवंशों को सड़क पर न छोड़ने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि निराश्रित गोवंशों के लिए उनकी सरकार ने पांच रूपये प्रतिदिन चारा को बढ़ाकर 80 रूपये प्रतिदिन किया है। वहीं, डा. अग्रवाल ने भागवत कथा के अंतिम दिन हवन में पूर्णाहूति देकर व्यास गद्दी की पूजा अर्चना की।

इस मौके पर कथा मर्मज्ञ गायत्री कैलाश घिल्डियाल, बबिता रावत, सुनीता नेगी, गणेश रावत, सागर गिरी, दिव्या बैलवाल, विपिन कुकरेती आदि भक्तगण उपस्थित रहे।